उद्योग बन्धुओं की समस्याओं का त्वरित एवं समयबद्ध  निस्तारण करें – जिलाधिकारी

उद्योग बन्धुओं की समस्याओं का त्वरित एवं समयबद्ध  निस्तारण करें – जिलाधिकारी
  • जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि उद्योग बन्धुओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण समयबद्ध ढंग से किया जाये। उन्होंने कहा कि जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक में पारित निर्णयों का समय से अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर समस्याओं का निराकरण में तेजी लाए। किसी भी समस्या की अनदेखी बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होने संबंधित विभागों को निर्देश दिये कि निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित सभी आवेदन पत्रों का निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें।

सहारनपुर [24CN] । जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। बैठक में उपायुक्त उद्योग ने कहा कि मै0 जीत पोल्ट्री फार्म छज्जपुरा रोड सहारनपुर तक सडक बनाये जाने का अनुरोध किया गया। नगर निगम के अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि सडक निर्माण कार्य हेतु 17 लाख 800 रूपये का आगणन अंकन तैयार किया गया। आगणन की स्वीकृति हेतु कार्यकारिणी मंे प्रस्ताव रखने हेतु महापौर से वार्ता की गयी। धनराशि उपलब्ध होने पर महापौर के निर्देश पर कार्य किया जायेगा। जिस पर जिलाधिकारी ने नगर निगम को निर्देशित किया कि कार्य शीघ्र प्रारम्भ कराया जाये तथा इसकी लिखित रिपोर्ट उपायुक्त उद्योग को उपलब्ध करायी जाये।

आई0आई0ए0 द्वारा हसनपुर चुंगी से मेडीग्राम हास्पिटल तक स्ट्रीट लाईट लगाये जाने का अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम व एस0डी0ए0 को निर्देशित किया गया कि फुलवारी गार्डन से मेडीग्राम हास्पिटल तक स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु अपने-अपने सीमा क्षेत्र की वर्तमान स्थिति देखकर अवगत कराएं तथा 07 दिन के अन्दर खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराते हुए अवगत कराएं।
आई0आई0ए0 द्वारा दिल्ली रोड मुख्य मार्ग पर बन रहे नाले को चुनहेटी तक बनाए जाने का अनुरोध किया गया। जिस पर नगर निगम द्वारा अवगत कराया गया कि चिलकाना रोड से फुलवारी गार्डन होते हुए जियो आफिस तक नाला निर्माण का आगणन अंकन 201.60 लाख रूपये का तैयार किया गया। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि आगणन शीघ्र स्वीकृत कराया जाये। उन्होने कहा यदि कंही नालों पर अतिक्रमण है जिससे पानी निकासी में दिक्कत आ रही है तो उस अतिक्रमण को शीघ्र हटाया जाना सुनिश्चित करें।

आई0आई0ए0 द्वारा बैठक में अवगत कराया गया कि मै0 शुभ इण्डस्ट्रीज यशोदाकुंज नवादा रोड सहारनपुर के समीप वार्ड नं0 10 में शहजाद परचून वाले के बराबर की सडक का निर्माण कराये जाने का अनुरोध किया गया। जिस पर नगर निगम ने अवगत कराया कि कार्य प्रगति पर चल रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने कार्य शीघ्र पर्ण करने तथा सडक के साथ-साथ नाली निर्माण कराने के भी निर्देश दिये।
सडक दूधली से नौगजा पीर तक पानी की निकासी के लिए नाले के संबंध में विकास प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि 300 मीटर नाले का निर्माण पूर्ण करा दिया गया है। हुंडई शोरूम तक 400 मीटर नाले का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कार्य शीघ्र पूर्ण करें।
बैठक में उपायुक्त उद्योग श्री सिद्धार्थ यादव के अलावा इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के चेयरमैन श्री रविन्दर मिगलानी, आई0आई0ए0 मण्डल अध्यक्ष श्री प्रमोद सदाना, आई0आई0ए0 के उपाध्यक्ष श्री प्रियेश गर्ग तथा जनकराज कक्कड़ एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Jamia Tibbia