जनप्रतिनिधियों ने आयोजकों के साथ फूलों संग खेली होली

- सहारनपुर में होली खेलते संगठन के पदाधिकारी
सहारनपुर। भारतीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के तत्वावधान में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में फूलों संग होली खेलते सभी से त्यौहार आपस में मिल-जुलकर मनाने की अपील की गयी।
अम्बाला रोड स्थित एक होटल के सभागार मंे आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर विधायक राजीव गुम्बर ने दीप प्रज्जवलित कर किया। तत्पश्चात अनामिका शर्मा व शान्ति तोमर ने तिलक लगाकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष नीकिता शर्मा ने उनका बुकंे व पटका पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष साहिल शर्मा, राष्ट्रीय संरक्षक अवि छाबड़ा, राष्ट्रीय सचिव पुलकित, जिला अध्यक्ष संतोष, जिला सचिव नासिर, जिला मंत्री सैयद शौकत हुसैन, सरदार अमरीश बत्रा, वीएस तोमर, गुलफाम का स्वागत पटका पहना कर एवं बुकंे भेंट कर किया गया। इस दौरान समीना, पूजा बजाज, अनामिका शर्मा, शांति तोमर, दीपा, वीना, रीना, पायल, वीनस, आशा, पूनम, दिव्या, अलका, सारिका, सोनिया, सुनीता आदि मौजूद रहे।