जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने सुना राष्ट्रपति का लाईव भाषण

जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने सुना राष्ट्रपति का लाईव भाषण

सहारनपुर में आयुष्मान भव कार्यक्रम में मरीजों को पोषण किट वितरित करते महापौर व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी।

सहारनपुर। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर शुरू किए गए आयुष्मान भव कार्यक्रम का जनपद में तैनात अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा लाईव प्रसार सुना गया। महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्म द्वारा आज राष्ट्रीय स्तर पर आयुष्मान भव कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। देश के सभी राज्यों की राजधानियों के राजभवनों और सभी जिलों के प्रशासनिक भवनों तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को लाईव प्रसारण के माध्यम से सम्बोधित किया गया।

राष्ट्रपति द्वारा शुरू किए गए आयुष्मान भव कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से घर-घर जाकर रूके हुए पात्र परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे तथा लोगों में टीबी, एनसीडी, संचारी रोगों से बचाव का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

एएनएम टीसी सैंटर में महापौर डा. अजय सिंह, जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजीव मांगलिक, एसबीडी जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डा. रतनपाल सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पूजा, डा. धर्मवीर, एनएचएम के डीपीएम खालिद, बृजेश, टीबी डीपीसी मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य विभाग के रमेश कुमार व एमपी सिंह चावला ने संयुक्त रूप से किया।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे

विडियों समाचार


This will close in 0 seconds