पुरानी पेंशन बहाली को निकाली जनाक्रोश रैली

पुरानी पेंशन बहाली को निकाली जनाक्रोश रैली
  • सहारनपुर में पेंशन बहाली की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन करते शिक्षक एवं कर्मचारी।

सहारनपुर। अटेवा/एनएम ओपीएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर आज पुरानी पेंशन बहाली एवं एनपीएस/यूपीएस के विरोध में शिक्षकों व कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन कर आक्रोश मार्च निकाला और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। आज अटेवा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर ऑल टीचर्स एंड इम्पलाइज वैलफेयर एसोसिएशन से जुड़े कर्मचारियों ने हकीकत नगर स्थित रामलीला मैदान पर धरना-प्रदर्शन किया।

इस दौरान अटेवा के जिलाध्यक्ष रजनीश सहगल ने कहा कि उनका संघर्ष हूबहू पुरानी पेंशन बहाली के लिए है। मंडल अध्यक्ष तालिब हसन ने एनपीएस/यूपीएस के बारे में कहा कि जब तक पुरानी पेंशन बहाली नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा। मंडल महामंत्री प्रवीण चैधरी ने कहा कि ओपीएस  ही कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा है। जिला महामंत्री पंकज सिरोही, जिला संयोजिका रीता गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष शिवकुमार कटारिया ने संयुक्त रूप से कहा कि पुरानी पेंशन ही उनका मुख्य उद्देश्य है जिसके लिए आंदोलन जारी रहेगा।

आज एनपीएस/ यूपीएस के विरोध में पेंशन बहाली के लिए उच्च शिक्षा, माध्यमिक बेसिक शिक्षा, जिलाधिकारी कार्यालय कर्मचारी संघ, स्वास्थ्य विभाग, आईटीआई संघ, लोनिवि, समाज कल्याण समेत समस्त विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने निकाले गए जनाक्रोश में भागीदारी की और अपनी मांगों से सम्बंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

इस दौरान अटेवा के संरक्षक डा. अजय कुमार शर्मा, रविंद्र पंवार, संदीप पंवार, इसम सिंह, संदीप सैनी, राकेश नौटियाल, सुलेक चंद, कर्मसिंह, अजय शर्मा, ललित राठी, बुरहान, निशांत कुमार, कदम सिंह, राजेश बाठला, चंचल नागपाल, गुलाब सिंह, योगेश चौधरी, लोकेश चौधरी, जितेंद्र कुमार, मनीष पंवार, दीपक पुंडीर, अमित, राकेश सोलंकी, अनुज कुमार, देवेश्वर शुक्ला, सतीश, शराफत अंसारी, अंकुश गौरव, बृजपाल, धीरसिंह, बीरपाल, लहरी सिंह, अरूण कुमार, मांगेराम, हरिपाल, बनित, प्रमोद, प्रवीण, हर्ष, अरविंद, सोनी आदि सहित भारी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।


विडियों समाचार