जनपद में जनता कर्फ्यू रहा पूरी तरह कामयाब, सडक़ों व बाजारों में पसरा रहा सन्नाटा

जनपद में जनता कर्फ्यू रहा पूरी तरह कामयाब, सडक़ों व बाजारों में पसरा रहा सन्नाटा
सहारनपुर में जनता कर्फ्यू के दौरान बंद पड़ा बाजार।

फोटो परिचय (फोटो फाइल-22 एसपीयूआर-3

फोटो परिचय (फोटो फाइल-22 एसपीयूआर-4
सहारनपुर में जनता कर्फ्यू के दौरान भ्रमण करती पुलिस।
फोटो परिचय (फोटो फाइल-22 एसपीयूआर-5

सहारनपुर। देश में कोरोना वायरस की दस्तक के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज जनपद में जनता कर्फ्यू पूरी तरह कामयाब रहा। जनता कर्फ्यू के दौरान आज एक ओर जहां रेल व रोडवेज बसों का चक्का जाम होने के साथ ही प्राइवेट वाहन पूरी तरह बंद रहे तथा सडक़ों व बाजारों पर पूरी तरह सन्नाटा छाया रहा। जनता कर्फ्यू के दौरान सभी लोग अपने घरों में कैद रहे। इस दौरान सडक़ों पर केवल ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी व मीडियाकर्मियो के अलावा इक्कार-दुक्का व्यक्ति ही नजर आया।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया गया था जिसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा था। इसके तहत जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक, धार्मिक व राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों से वार्ता कर जनता कर्फ्यू को कामबयाब बनाने की अपील की गई थी जिसका परिणाम यह रहा कि आज सहारनपुर के शत-प्रतिशत बाजार बंद रहे। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा महानगर के प्रमुख चौराहों व बाजारों में पुलिसबल की तैनाती की गई थी परंतु व्यापारियों द्वारा जिस तरह बिना किसी दबाव के अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर जनता कर्फ्यू का समर्थन किया गया वह अभूतपूर्व रहा। जनता कर्फ्यू के दौरान जनपद में वाहनों का चक्का पूरी तरह जाम रहा। हालांकि उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की बसों के साथ-साथ इक्का-दुक्का ट्रेन को छोडक़र सभी रेलगाडिय़ां बंद कर दी गई थी। इसके बावजूद प्राइवेट बसें व टैम्पो, टैक्सी आदि भी पूरी तरह बंद रही। महानगर में 24 घंटे गुलजार रहने वाला घंटाघर चौक पर भी सन्नाटा दिखाई पड़ा।

सहारनपुर में जनता कर्फ्यू के दौरान बंद पड़ा पेट्रोल पम्प।
सहारनपुर में जनता कर्फ्यू के दौरान बंद पड़ा पेट्रोल पम्प।

महानगर में आज जनता कर्फ्यू के दौरान जाम के कारण संकरी दिखाई देने वाली सडक़ें भी मैदान दिखाई पड़ी। इस दौरान जनपद में 20 पेट्रोल पम्पों को छोडक़र सभी पेट्रोल पम्प बंद रहे। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा मेडिकल स्टोरों के साथ-साथ दूध सब्जी आदि आवश्यक सेवाओं को जनता कर्फ्यू से मुक्त रखा गया था। इसके बावजूद भी अधिकांश मेडिकल स्टोर, क्लीनक व दूध डेयरी भी बंद रही। उधर महानगर के साथ-साथ जनपद भर में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व एसएसपी दिनेश कुमार पी ने भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विद्यासागर मिश्र ने नानौता, गंगोह, तीतरो आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर स्थिति पर नजर रखी। जबकि नगर मैजिस्ट्रेट सुरेश कुमार सोनी, एसपी सिटी विनीत भटनागर ने महानगर में स्थिति का जायजा लिया। जबकि जनपद की सभी तहसीलों में तैनात उपजिलाधिकारियों व तहसीलदारों ने कानून-व्यवस्था पर कड़ी नजर रखी।

सहारनपुर में रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को सैनेटाइज करते स्वास्थ्यकर्मी।
सहारनपुर में रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को सैनेटाइज करते स्वास्थ्यकर्मी।

जबकि पुलिस उपाधीक्षकों व थाना अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमण किया तथा लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की ताकि कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचा सके। इसके अलावा कस्बा रामपुर मनिहारान, नानौता, तीतरो, गंगोह, नकुड़, सरसावा, चिलकाना, बेहट, छुटमलपुर, बिहारीगढ़, नागल, देवबंद, बडग़ांव क्षेत्रों में भी जनता कर्फ्यू के दौरान शत-प्रतिशत प्रतिष्ठान बंद रहे तथा इक्का-दुक्का लोगों को छोडक़र सभी लोग अपने घरों में कैद रहे।

 

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे