शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग द्वारा भारतीय भाषा उत्सव-2024 के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन
गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 11-12-2024 दिन बुधवार को स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग द्वारा विश्वविद्यालय के सेमीनार हॉल में महाकवि सुब्रह्मण्य भारती की जयंती के अवसर पर भारतीय भाषा उत्सव-2024 के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारतीय भाषा उत्सव की थीम ‘भाषाओं के माध्यम से एकता’ रही। भारतीय भाषा उत्सव, भाषा सीखने को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जाने वाला एक कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम की शुरुआत साल 2023 में भारतीय भाषा उत्सव 28 सितंबर से 11 दिसंबर के बीच आयोजित की गई थी। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी विभागों के छात्र एवं छात्राओं ने आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। जिनमे निबंध प्रतियोगिता, पारम्परिक परिधान प्रतियोगिता व सुर संगम एवं काव्य पाठ और गायन जैसी प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई।.
कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, संस्था के केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर एवं स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग की डीन एंड हेड प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल ने माँ सरस्वती एवं बाबू विजेंद्र कुमार जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग की डीन एंड हेड प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल ने आमंत्रित मुख्य अतिथियों कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, संस्था के केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर व उपस्थित सभी गणमान्यों का स्वागत कर की, तत्पश्चात डीन एंड हेड प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल ने महाकवि सुब्रह्मण्य भारती के जीवन व भारतीय भाषा उत्सव कार्यक्रम के सन्दर्भ पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र एवं छात्राएं विजेता रही जिनमे निबंध प्रतियोगिता में बी.एन.वाई.एस. की छात्रा मसूदा प्रथम स्थान पर रही व द्वितीय स्थान पर स्कूल ऑफ़ लिबरल आर्ट्स की छात्रा रामशा चौधरी रही व तृतीय स्थान पर बी.एन.वाई.एस. का छात्र सुल्तान अहमद रहा। पारम्परिक परिधान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बी.एन.वाई.एस. की छात्रा सिमरम राठौड़, द्वितीय स्थान पर बी.एन.वाई.एस. की छात्रा कशिश अरोड़ा एवं तृतीय स्थान पर स्कूल ऑफ़ लिबरल आर्ट्स का छात्र मुकर्रम चौधरी रहा।
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों को अनेक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम भारतीय समाज को एकजुट करने और उसे अपनी भाषाओं और सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ने का एक सशक्त प्रयास है, जो महाकवि सुब्रह्मण्य भारती के विचारों और योगदानों को याद करते हुए भारतीय भाषाओं को प्रोत्साहित करता है। कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने विजेता छात्रों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों एवं सभी छात्रों को अनेक शुभकामनाएं दी और कहा कि भारतीय भाषा उत्सव में न केवल काव्य और साहित्यिक विधाओं पर चर्चा की जाए, बल्कि भारतीय भाषाओं की विविधता और उनके सांस्कृतिक महत्व को भी उजागर किया जाए।
इस अवसर पर संस्था केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर ने अपने विचार रखते हुए कहा कि महाकवि सुब्रह्मण्य भारती का योगदान तमिल साहित्य और भाषा के क्षेत्र में अविस्मरणीय है। इस अवसर पर डॉ. नमित वशिष्ठ, डॉ. शीबा झा, डॉ. भक्ति, डॉ. करुणा अग्रवाल, विकास चौधरी, जूही अग्रवाल, प्रदीप शर्मा, अर्जुन कुमार आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।