प्राइवेट आईटीआई संचालकों ने एमएलसी को सौंपा ज्ञापन

- सहारनपुर में एमएलसी श्रीचंद शर्मा को ज्ञापन सौंपते प्राइवेट आईटीआई संचालक।
सहारनपुर [24CN] । अखिल भारतीय प्राइवेट आइटीआई मैनेंजमेंट एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद की मेरठ खंड शिक्षक सीट के एमएलसी श्रीचंद शर्मा को ज्ञापन सौंपकर प्राइवेट आईटीआई संचालकों की समस्याओं का समाधान कराने की मांग की। अखिल भारतीय प्राइवेट आईटीआई मैनेजमेंट एसोसिएशन के पदाधिकारी राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. अशोक मलिक के नेतृत्व में एकत्र होकर होकर सर्किट हाऊस पहुंचे जहां उन्होंने मेरठ खंड शिक्षक सीट के विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा को प्राइवेट आईटीआई संचालकों की समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए डा. मलिक ने कहा कि प्राइवेट आईटीआई संचालकों की समस्याओं का समाधान न होने की वजह से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने एमएलसी श्रीचंद शर्मा से अविलम्ब प्राइवेट आईटीआई संचालकों की समस्याओं का समाधान कराने की मांग की ताकि प्राइवेट आईटीआई संचालक भी अपने बच्चों का पेट पाल सकें। एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने प्राइवेट संचालकों को उनकी समस्याओं का शीघ्र ही समाधान कराने का आश्वासन दिया।