मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की कक्षाओं का प्रमुख सचिव ने किया औचक निरीक्षण
- सहारनपुर में छात्रों से संवाद करते प्रमुख सचिव बी. एल. मीना।
सहारनपुर [24CN] । जनपद के नोडल अधिकारी एवं प्रमुख सचिव, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ एवं निदेशक, जनजाति विकास बाबूलाल मीना ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत संचालित नि:शुल्क कोचिंग कक्षाओं का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों से सीधे संवाद कर शिक्षण कार्य के सम्बन्ध में जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परिक्षाओं में जो छात्र अच्छी प्रकार से नोट्स तैयार करते है उनकी आधी तैयारी स्वत: ही हो जाती है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छाघें को अधिक सजग रहने की आवश्यकता है। उन्होंने छात्रों को नोट्स तैयार करने के बेहतर टिप्स दिए। उन्होने कहा कि उन्होने जनपद में संचालित नि:शुल्क कोचिंग सैन्टर की व्यवस्था की प्रसंशा की। प्रमुख सचिव बाबूलाल मीना आज नेहरू मार्किट स्थित राजकीय इण्टर कॉलेज में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत चलायी जा रही नि:शुल्क कक्षा का औचक निरीक्षण कर रहे थे। निरीक्षण के दौरान उन्होने छात्रों से वार्ता की। उन्होने कक्षाओं में पढा रहे अध्यापकों पढ़ाने के तरीके को स्वयं कक्षा में बैठकर देखा।
उन्होंने शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षकों के पढ़ाये जाने की भूरि-भूरि प्रशंासा की। उन्होने यूपीएससी की कक्षा में डॉ0 अजय कुमार, नीट की कक्षा में श्री राजेन्द्र शर्मा तथा एनडीए की कक्षा में श्रीमती अनु के पढाने पर उनकी सरहाना की। बाबूलाल मीना ने कहा कि छात्रों को मध्यमिक स्कूल और प्राइवेट कोचिंग के उत्कृष्ट शिक्षा विषय विशेषज्ञ भी कोचिंग प्रदान करेंगे। कोचिंग के लिए स्मार्ट कक्षाओं का भी प्रयोग के साथ ही सभी छात्रों को क्वेश्चन बैंक, ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल आदि भी प्रदान किये जाने की व्यवस्था सरकार के द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि विषय के विशेषज्ञों को गेस्ट फैकल्टी के तौर पर भी बुलाया जाए।
मंडल स्तर पर इस योजना के अंतर्गत परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को सिलेबस तथा परीक्षा पैटर्न की जानकारी भी नि:शुल्क प्रदान की जा रही है। जिसका लाभ छात्र उठा सकते है। उन्होंने कहा कि आधिकारिक वेबसाइट पर क्वेश्चन बैंक की डिटेल भी छात्र प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ए. वी. राजमौलि, मुख्य विकास अधिकारी प्रणय सिंह, ज्वाईंट मजिस्टेऊट हिमांशु नागपाल, केन्द्रीय व्यवस्थापक अम्बरीश शास्त्री सहित अध्यापक और छात्र मौजूद रहे।