सीएचसी हरोडा में प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र का शुभारंभ
- सहारनपुर में जन औषध्णि केंद्र का शुभारम्भ करते पूर्व विधायक।
सहारनपुर। वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व विधायक जगपाल सिंह ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार ने जनहित संचालित की है ताकि अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंच सके विषेश रूप से षिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति अधिक सतर्कता बरती जा रही है।
सोमवार को पूर्व विधायक जगपाल सिंह सीएससी हरोडा में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। सीएचसी हरोडा में प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र का शुभारंभ पूर्व विधायक जगपाल सिंह व महानगर अध्यक्ष शीतल बिश्नोई ने फीता काटकर किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरोडा स्थित परिसर में प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र का शुभारंभ करते हुए पूर्व विधायक जगपाल सिंह व महानगर अध्यक्ष शीतल बिश्नोई ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने जनहित में विभिन्न योजनाएं चलाई है।
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से बाजार से सस्ती दवाईयां मरीज को उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने जनहित की अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी।जनऔषधि केंद्र संचालक देवेंद्र सैनी ने आगन्तुको का आभार जताया। सीएचसी प्रभारी डॉ शेखरनाथ, डॉ संजीव सैनी, फार्मेसिस्ट अनिल त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।
