राष्ट्रपति पुतिन ने की PM मोदी की तारीफ, रूस आने का दिया न्योता, लोकसभा चुनाव के लिए भेजा ये खास संदेश

राष्ट्रपति पुतिन ने की PM मोदी की तारीफ, रूस आने का दिया न्योता, लोकसभा चुनाव के लिए भेजा ये खास संदेश

नई दिल्ली: रूस और भारत की दोस्ती काफी पुरानी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दोस्ती को और मजबूत करने का काम किया है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दुनिया के उन नेताओं में शामिल हैं जो पीएम मोदी की तारीफ करते आए हैं. बुधवार को जब विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की तो भारत की दोस्ती को नया आयाम मिला. इस दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और उन्हें रूस आने का न्योता भी दिया. इसी के साथ उन्होंने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी की सफलता के लिए शुभकामनाएं भी दी. बता दें कि इनदिनों विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर रूस के दौरे पर हैं. इस बीच बुधवार को उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की.

क्या बोले रूसी राष्ट्रपति पुतिन

विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि, ”दुनिया भर में हो रही तमाम उथल-पुथल के बावजूद, एशिया में भारत के साथ हमारी दोस्ती के रिश्ते लगातार आगे बढ़ रहे हैं…यूक्रेन की स्थिति के बारे में, मैंने कई बार उन्हें बताया कि चीजें कैसी चल रही हैं वहां और मुझे पता है कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ करने को तैयार हैं… हमें अपने प्रिय मित्र, प्रधान मंत्री मोदी को रूस का दौरा करते हुए देखकर खुशी होगी…कृपया उन्हें बताएं कि हम उनसे यहां उम्मीद करते हैं. मैं जानता हूं कि भारत में अगले साल राजनीतिक कार्यक्रम (आम चुनाव) होगा. हम अपने मित्र को इसमें सफलता की कामना करते हैं…”

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे