सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा के स्थल की तैयारी अन्तिम दौर में

सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा के स्थल की तैयारी अन्तिम दौर में
मंच और पंडाल का निरीक्षण करते भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री मोहित बेनीवाल, राज्यसभा सांसद विजयपाल तोमर एवं अन्य
  • जिले के आला अफसर और भाजपा नेताओं ने मंच व हैलीपेड स्थल का किया अवलोकन
  • पुलिस व प्रशासनिक स्टाफ की बैठक आहूत कर दिये आवश्यक निर्देश

गंगोह: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शुक्रवार को गंगोह आगमन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। जहां पुलिसकर्मियों व अन्य सुरक्षा बलों ने यहां डेरा डाल दिया है। नगरपालिका के सफाईकर्मी दिन रात एक करके सभास्थल व आस पास की सडकों को चमकाने में लगे है।

नवीन मंडी स्थल में मुख्यमंत्री की जनसभा के लिए वाटरप्रुफ मंच और पंडाल तैयार कर दिया गया है। उसकी साज सज्जा करने में कर्मी जुटे है। जिसके लिए भारी मात्रा में फूल मंगवाये गये है। हैलीपैड भी बनकर तैयार हो चुका है। डीएम आलोक कुमार व एसएसपी दिनेश कुमार पी के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं को पुख्ता करने में जुटा हुआ है।

गंगोह के नवीन मंडी स्थल पर बने सभास्थल का अवलोकन कर अधीनस्थों को दिशा निर्देश देते जिलाधिकारी

भाजपा के राज्यसभा सांसद विजयपाल तोमर, क्षेत्रीय महामंत्री मोहित बेनीवाल, जिलाध्यक्ष विजेंद्र कश्यप, महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, जिला महामंत्री कीरत चैधरी, महामंत्री अजीत राणा और जिला मीडिया प्रभारी विपिन चैधरी ने भी सभा स्थल का जायजा लिया। इसके अलावा सासंद प्रदीप चैधरी ने जनसम्पर्क कर अधिकाधिक लोगों से मुख्यमंत्री के विचार सुनने को प्रेरित किया। भाजपा नेताओं ने कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत करके उन्हें अनुशासन और अधिकाधिक लोगों को सभास्थल पा लाकर सभा को ऐतिहासिक बनाने को प्रेरित किया।

गौरतलब है कि शुक्रवार को प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ गंगोह के नवीन मंडी स्थल में जनसभा को संबोधित करेगे। वह यहां अनेक योजनाओं के लाभार्थियों से भी बात करेंगे। तीन दिन पूर्व मुख्यमंत्री को कार्यक्रम छह सितम्बर का तय होते ही पूरा प्रशासनिक अमला उनके कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गया है।

बुधवार को प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्यसभा सांसद कांता कर्दम और सांसद प्रदीप चैधरी सहित अनेक नेताओं ने सभा स्थल का जायजा लिया था। डीएम और एसएसपी सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी सभा स्थल पर ही डेरा डाले हुए है।

बृहस्पतिवार को डीएम आलोक कुमार के साथ एडीएम एफ विनोद कुमार, एडीएम ई एसबी सिंह, एसएसपी दिनेश कुमार पी, एसपी देहात विद्यासागर मिश्र, डीएसओ सतीश कुमार मिश्र, बीएसए रामेंद्र सिंह, सीएमओ डा. बीएस सोढी, डीपीआरओ मनीष कुमार, सीडीओ प्रणय सिंह, सहायक निदेशक सूचना सुधीर कुमार, एसडीएम पूरण सिंह राणा, सीओ रामशरण सिंह, कोतवाल भगवत सिंह सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी सभा स्थल पर व्यवस्था दुरूस्त करने लगे रहे।

 


विडियों समाचार