डोंगरगढ़: मजहर खान के मुर्गी फार्म में बन रहा था मां बम्लेश्वरी देवी का प्रसाद, प्रशासन ने की छापेमारी
न्यूज डेस्क : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के डोंगरगढ़ में स्थित प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी मंदिर के लिए चढ़ाए जाने वाले चिरौंजी दाने (इलायची दाने) का प्रसाद एक अवैध फैक्ट्री में बन रहा था, जो स्थानीय कारोबारी मजहर खान के मुर्गीखाने (पोल्ट्री फार्म) में संचालित हो रही थी। प्रशासन की छापेमारी के बाद इस बात का खुलासा हुआ और फैक्ट्री को सील कर दिया गया।
अवैध रूप से संचालित हो रही थी फैक्ट्री
यह फैक्ट्री डोंगरगढ़ से लगभग तीन किलोमीटर दूर ग्राम राका में स्थित है, जहां बिना लाइसेंस के प्रसाद तैयार किया जा रहा था। इसी परिसर में एक पोल्ट्री फार्म भी संचालित हो रहा था। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने फैक्ट्री में छापा मारा और वहां से प्रसाद के सैंपल लेकर उन्हें रायपुर की प्रयोगशाला में जांच के लिए भेज दिया।
प्रसाद पैकेट में बैच नंबर और तारीख की कमी
जांच के दौरान यह भी पाया गया कि प्रसाद के पैकेट्स पर न तो बैच नंबर था और न ही पैकेजिंग की तारीख दी गई थी। फैक्ट्री में गंदगी का भी उल्लेख किया गया, जिससे स्वास्थ्य और धार्मिक आस्था से खिलवाड़ की संभावना सामने आई है।
धार्मिक आस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं: सांसद संतोष पांडेय
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि प्रशासन को जांच के निर्देश दिए गए हैं। अगर गड़बड़ी पाई जाती है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। धार्मिक आस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
कलेक्टर का बयान
राजनांदगांव के कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया कि यह प्रसाद बम्लेश्वरी ट्रस्ट को नहीं जाता था, बल्कि इसे दुकानदारों को बेचा जा रहा था। फैक्ट्री का संचालन अवैध तरीके से हो रहा था, और आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी। फिलहाल फैक्ट्री को सील कर दिया गया है।
इस छापेमारी के बाद से क्षेत्र में धार्मिक आस्था और खाद्य सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।