कुंवर शेखर विजेंद्र आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज गंगोह द्वारा पोस्टर प्रेजेंटेशन एवं स्वास्थय के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनाँक 30 व् 31 अगस्त को मिशन शक्ति चतुर्थ चरण जोकि महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार की माह अप्रैल 2022 से माह अगस्त तक की कार्य योजना है, के अंतर्गत कुंवर शेखर विजेंद्र आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज गंगोह द्वारा विश्वविद्यालय के मेडिकल कैंपस में “लैंगिक समानता” व् “बालिका हेल्थ क्लब” अंतर्गत पोस्टर प्रेजेंटेशन एवं स्वास्थय के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र एवं छात्राओं ने पोस्टर्स के माध्यम से नारी एवं पुरुष की समाज में समानता को दर्शाया, और साथ ही साथ संसाधनों एवं अवसरों की उपलब्धता की दृष्टि से स्त्री और पुरुष में कोई भेदभाव नहीं है का भी सन्देश दिया। “बालिका हेल्थ क्लब” के माध्यम से छात्राओं को स्वास्थय के प्रति जागरूक किया गया, जिससे छात्राएं शरीर में होने वाली समस्याओं के समाधान को भली-भांति समझ सके।
कार्यक्रम की शरुआत डॉ. मीनाक्षी चौधरी एवं डॉ. प्रीति वशिष्ठ ने शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, डॉ. एस. के. पाठक (प्रधानाचार्य) एवं डॉ. शैलेंद्र भारद्वाज (डीन एकेडमिक्स),एवं डॉ. विकास शर्मा (डीन स्टूडेंटस वेलफेयर) का स्वागत कर की।
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह कार्यक्रम के आयोजकों को अनेक शुभकामनाएं दी और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्रों में जागरूकता आती है और भविष्य में इसका लाभ मिलता है।
कार्यक्रम के अंतिम सत्र में डॉ. ख्याति ने सभी अतिथियों का धन्यवाद प्रकट किया।
इस अवसर पर डॉ. जितेंद्र, डॉ. मोनिका, डॉ. सुमन, डॉ. कुशाग्र, डॉ. सीमा, डॉ. राजेश, डॉ. श्रीजीत, डॉ. हनी, आदि उपस्थित रहे।