पाकिस्तान: आईएसआई के मुख्यालय के पास लगे ‘अखंड भारत’ के पोस्टर

पाकिस्तान: आईएसआई के मुख्यालय के पास लगे ‘अखंड भारत’ के पोस्टर
  • पाकिस्तान में भारत समर्थन वाले पोस्टर लगाए गए
  • आईएसआई के मुख्यालय के पास भी लगे पोस्टर
  • संजय राउत के बयान वाले है पोस्टर

भारत सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने के एक दिन बाद ही पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के अलग-अलग इलाकों में शिवसेना सांसद संजय राउत के संदेश वाले पोस्टर लगाए गए। जिसके बाद इस्लामाबाद की पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसके अलावा जिला प्रशासन ने नगर निगम को नोटिस जारी कर कहा है कि वो 24 घंटों के अंदर बताएं कि पोस्टरों को हटाने में पांच घंटे क्यों लगे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये बैनर सिर्फ उनके थाने के इलाके में ही नहीं लगाए गए बल्कि अन्य इलाकों में भी लगाए गए हैं।

दरअसल, जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के सभी खंडों के निष्प्रभावी करने का संकल्प सोमवार को राज्यसभा में पेश किया गया था। उस दौरान शिवसेना सांसद संजय राउत ने बयान दिया था कि आज कश्मीर लिया है। कल बलूचिस्तान और पीओके भी ले लेंगे।

इस बयान को लेकर राजधानी इस्लामाबाद में पोस्टर लगाए गए जिसमें शिवसेना नेता का बयान लिखा था। ये पोस्टर लगने के बाद पाकिस्तानी पुलिस ने कई जगह छापे मारे और तीन लोगों को हिरासत में भी लिया। पुलिस के अनुसार ये पोस्टर काफी इलाकों में लगाए गए जिसके बाद पुलिस ने उन पोस्टरों को उतारना शुरू कर दिया है। स्थानीय पत्रकारों द्वारा जब इस घटना की तस्वारें ली जा रही थी तो उन्हें पुलिस द्वारा रोक लिया गया।

जिन इलाकों में इन पोस्टरों को लगाया गया है वहां से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो और आईएसआई के मुख्यालय बहुत दूर नहीं है।


विडियों समाचार