बारिश से गरीब का आशियाना हुआ क्षतिग्रस्त

- सहारनपुर में बिहारीगढ़ के ग्राम टांडा मानसिंह में क्षतिग्रस्त हुआ मकान एवं पीडि़त दम्पत्ति।
बिहारीगढ़। विकास खण्ड मुजफ्फराबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत थापुल इस्माईलपुर अंतर्गत टांडा मानसिंह में दो दिन पहले हुई मूसलाधार बारिश के इक_ा हुए पानी से एक गरीब का आशियाना क्षतिग्रस्त हो गया है। पीडि़त ने तहसील प्रशासन से आर्थिक सहायता दिलाने की गुहार लगाई है।
दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित गांव टांडा मानसिंह निवासी सतीश राठौर पुत्र लक्ष्मी चंद ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी करके किसी तरह अपने बच्चों का भरण-पोषण करता है। विगत सोमवार को सुबह हुई मूसलाधार बारिश का पानी उसके घर के पास खाली प्लॉट में भर गया जिससे उसके घर की एक दीवार पूरी तरह ढह गई और घर में रखा हुआ खाने पीने का सामान, गेहूं, कीमती कपड़े आदि सब-कुछ पानी में भीगकर खराब हो गए जिसके कारण दो दिन से वह पड़ोसियों से मदद लें रहा है। उक्त घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल अमित कुमार खटाना ने बताया कि पीडि़त के क्षतिग्रस्त घर का मौका मुआयना कर लिया है, रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजी जा रही है। शासनादेश के मुताबिक आर्थिक मुआवजा दिलाया जाएगा।