लगातार बारिश से  बेहाल, पांवधोई नदी उफान पर

लगातार बारिश से  बेहाल, पांवधोई नदी उफान पर
सहारनपुर में बारिश के चलते गिरा मकान एवं बारिश के दौरान जाते टैम्पो

जगह-जगह जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त

बड़तला यादगार में जर्जर मकान की दीवार गिरी, कोई जनहानि नहीं

सहारनपुर। रविवार देर रात से शुरू हुई झमाझम बारिश ने पूरे जिले का मौसम बदल दिया,, लेकिन साथ ही सामान्य जनजीवन की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दिया। लगातार हो रही मूसलधार बरसात ने शहरवासियों को दिनभर परेशान रखा। सडक़ों पर पानी भर गया, पांवधोई नदी उफान पर आ गई और कई इलाकों में जलभराव के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

रविवार रात से शुरू हुआ बारिश का दौर सोमवार पूरे दिन जारी रहा। तेज बरसात के चलते शहर की गलियों से लेकर मुख्य बाजारों तक पानी भर गया। निचले इलाकों में तो स्थिति और भी गंभीर रही, जहां घरों और दुकानों में पानी घुसने से लोग परेशान रहे। जलभराव के चलते आवागमन बाधित हो गया, कई वाहन पानी में फंस गए जिन्हें निकालने में लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बरसात के चलते अधिकांश लोग घरों में ही दुबके रहे। केवल स्कूली बच्चे और जरूरी काम से निकलने वाले लोग ही बाहर नजर आए।

सरकारी और अर्द्ध-सरकारी दफ्तरों में भी उपस्थिति बेहद कम रही। बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा और दुकानदार ग्राहकों का इंतजार करते रह गए। इसी बीच नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बड़तला यादगार में श्रीमती ममता अग्रवाल के जर्जर मकान की दीवार गिरने से अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि यह मकान काफी समय से खाली था और हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। ममता अग्रवाल वर्तमान में अपने परिवार के साथ राघमपुरम कॉलोनी, भूतेश्वर मंदिर रोड पर रहती हैं। नगर के बीचो-बीच बहने वाली पांवधोई  नदी भी तूफान पर आ गई जिससे आसपास के रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा पूरे दिन हुई बरसात ने सामान्य जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त कर दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *