जुआरियों पर पुलिस का चला चाबूक …………..

- नगर के रविदास मार्ग पर छापामारी कर जुआ खेल रहे आधा दर्जन जुआंरीयों को पकडा
- जुआंरीयों के कब्जे से हजारों की नगदी व ताश के पत्ते बरामद किए।
देवबंद [24CN]: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर देवबंद पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है। पुलिस ने मंगलवार की देर शाम जुंआ खेल रहे आधा दर्जन जुआंरीयों को हजारों रूपये की नगदी और ताश के पत्तों के साथ रंगे हाथ पकड लिया। पुलिस ने पकडे गये सभी आरोपियों के खिलाफ जंुआ अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की रविदास मार्ग स्थित मनोरमा अस्पताल के पीछे मैदान में विगत कुछ दिनो से कुछ युवकों द्वारा जुंआ खेला जा रहा है। मंगलवार को देर शाम पुलिस ने अचानक छापामारी की तो जुंआ खेल रहे लोगों में अफरा तफरी मच गयी। पुलिस ने इस दौरान इधर उधर भाग रहे आधा दर्जन जुआंरीयों को दबौच लिया। पुलिस पुछताछ में पकडे गये जुआंरीयों ने अपने नाम अमृत पुत्र राजू निवासी गांव सांखन कलां, पंकज पुत्र मांगें, राहुल पुत्र यादराम, निक्कू पुत्र राजेन्द्र, दीपक पुत्र सतपाल निवासीगण रविदास मार्ग व शाहनवाज पुत्र आबिद निवासी मौहल्ला लहसवाडा बताये।
पुलिस ने जुआरीयों के कब्जे से 3140 रूपये की नगदी व ताश के पत्ते बरामद किए तथा सभी के खिलाफ जुंआ अधिनियम के अन्र्तगत मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओं दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि क्षेत्र में किसी को अपराध करने की छूट नही दी जाएगी और अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।