पुलिस के हत्थे चढ़ा जाली मुद्रा चलाने का आरोपी, भेजा जेल

- सहारनपुर में कुतुबशेर पुलिस द्वारा दबोचा गया इनामी बदमाश
सहारनपुर। थाना कुतुबशेर पुलिस ने भारतीय जाली मुद्रा प्रयोग करने के मामले मंे दस हजार रूपये के ईनामी वांछित बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी की निशानदेही पर 7 हजार रूपये की भारतीय जाली मुद्रा बरामद कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया।
थाना कुतुबशेर प्रभारी एचएन सिंह, निरीक्षक कंवर पाल सिंह व उपनिरीक्षक अवशेष भाटी के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान भारतीय जाली मुद्रा प्रयोग के मामले में एक वांछित व दस हजार रूपये के ईनामी बदमाश अजय कुमार पुत्र रमेश चन्द्र निवासी कमला नगर निकट रविदास आश्रम कस्बा व थाना फरकपुर हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी के कब्जे से सात हजार रूपये की भारतीय जाली मुद्रा बरामद कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी एचएन सिंह ने बताया कि पूछताछ में दबोचे गये आरोपी अजय ने बताया कि उसे व उसके भाई को एक महिला पंजाब से नकली नोट लाकर देती थी, जिसका नाम, पता वह नहीं जानता है। महिला से नकली नोट लेकर सहारनपुर मंे अपने साथी के साथ मिलकर सप्लाई करते थे। इससे उन्हें अच्छी आमदनी हो जाती थी।