पुलिस ने किया लूट की घटना का खुलासा
- सहारनपुर में थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा दबोचे गए लुटेरे एवं जानकारी देते एसपी देहात सागर जैन।
बिहारीगढ़। थाना फतेहपुर पुलिस ने लूट की घटना का खुलासा करते हुए 6 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई नगदी, सामान एवं घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार बरामद कर ली।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 8 जनवरी को वादी सचिन पुत्र सत्यप्रकाश निवासी ग्राम हलवाना थाना फतेहपुर ने थाने में लिखित तहरीर देकर बताया था कि कार सवार चार अज्ञात बदमाशों ने उसे रास्ते में रोककर उससे 14 हजार रूपए, एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन एवं बैग लूट लिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।
एसपी देहात श्री जैन ने बताया कि आज थाना फतेहपुर पुलिस ने कार्यवाहक थाना प्रभारी/वरिष्ठ उपनिरीक्षक भूपेंद्र शर्मा, उपनिरीक्षक विजय पाल सिंह, सौरभ यादव, उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार व उपनिरीक्षक सोनू राणा के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर छह शातिर लुटेरों अभिषेक पुत्र अजय कुमार निवासी अलीपुर सम्भालकी उर्फ गोल्ली थाना फतेहपुर, सुमित पुत्र ब्रह्ममपाल निवासी चांदपुर थाना गागलहेड़ी, आकाश पुत्र धूमसिंह निवासी ग्राम चूडिय़ाला थाना भगवानपुर, विवेक पुत्र जोगेंद्र निवासी अलीपुर सम्भालकी उर्फ गोल्ली थाना फतेहपुर, विक्की पुत्र कीरतपाल निवासी ग्राम गुरूनानकपुरा थाना इस्लामाबाद अमृतसर पंजाब व आकाश पुत्र सुशील निवासी वार्ड नं. 22 जोगेंद्र नगर थाना गांधीनगर जिला यमुना नगर हरियाणा को फतेहपुर बिजलीघर से आगे जंगल की ओर जाने वाले रास्ते पर ट्यूबवैल के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 8000 रूपए की नगदी, 1 पहचान पत्र, 1 एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन, एक बैग एवं घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार बराम बरामद कर ली। एसपी देहात श्री जैन ने बताया कि दबोचे गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि अभिषेक ने घटना में प्रयुक्त गाड़ी हारून नाम के व्यक्ति से 1300 रूपए प्रतिदिन किराए पर ले रखी है। हम सबने 8 जनवरी को शराब पी रखी थी तथा नशे में हमने सभी ने मिलकर हलवाना रोड पर बाग के पास एक मोटरसाइकिल सवावर व्यक्ति से 14 हजार रूपए व उसका सामान लूट लिया था। आज भी हम किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में ट्यूबवैल के पास खड़े थे तभी पुलिस ने हमें गिरफ्तार कर लिया।