पुलिस ने किया अंकित हत्याकांड का खुलासा, हत्यारोपी दबोचा

  •  नकुड़ कोतवाली पुलिस ने विगत दिवस सहसपुर जट में हुई मेडिकल प्रैक्टिसनर अंकित की हत्या के मामले में एक आरोपी को दबोचकर उसके कब्जे से आला कत्ल पौनी बंदूक बरामद करने में सफलता हासिल कर ली।

सहारनपुर [24CN]।  गौरतलब है कि विगत दिवस नकुड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव सहसपुर जट में मेडिकल प्रैक्टिस करने वाले फंदपुरी निवासी 27 वर्षीय अंकित की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब वह अपने क्लीनिक से चंद कदमों की दूरी पर किसी मरीज को देखने जा रहा था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची नकुड़ कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के पिता सतीश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। आज नकुड़ कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल सौरभ पुत्र सुखराम पाल निवासी सहसपुर जट थाना नकुड़ को घटना में प्रयुक्त की गई एक पौनी बंदू के साथ गिरफ्तार कर लिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस हत्यारोपी सौरभ से पूछताछ करने में जुटी थी।

Jamia Tibbia