पुलिस ने किया स्कूअी लूट की घटना का खुलासा, चार आरोपी पकड़े

पुलिस ने किया स्कूअी लूट की घटना का खुलासा, चार आरोपी पकड़े
  • सहारनपुर में थाना कुतुबशेर पुलिस द्वारा दबोचे गए लुटेरे व जानकारी देते एसपी सिटी।

सहारनपुर। थाना कुतुबशेर पुलिस ने चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर स्कूटी लूट की घटना का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दबोचे गए आरोपियों के कब्जे से लूटी गई स्कूटी, आईफोन व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली।

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि विगत 10 सितम्बर को वादी मौहम्मद सारिक पुत्र दिलशेर खां निवासी पुरानी मंडी सराय गरीब चौक थाना मंडी द्वारा लिखित तहरीर देकर अज्ञात बदमाशों द्वारा वादी के भांजे से एक स्कूटी व आई फोन लूटकर ले जाने के सम्बंध में मुकदमा दर्ज कराया गया था। उन्होंने बताया कि थाना कुतुबशेर पुलिस द्वारा थाना प्रभारी चंद्रसेन सैनी, उपनिरीक्षक दीपक कुमार व सचिन पुनिया के नेतृत्व में पुलिस ने चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम हौजखेड़ी चौराहा बड़ी नहर के पास से लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार शातिर लुटेरों गौरव पुत्र भूषण, आकाश पुत्र संजय निवासीगण गांव कौलागढ़ थाना कुतुबशेर, लव पुत्र सतीश कुमार निवासी काजीवाला थाना कुतुबशेर व कुणाल उर्फ घोलू पुत्र देवीचंद निवासी गांव कचराई थाना नानौता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से लूटी गई एक्टीवा संख्या यूपी-11सीए- 2232, लूटा गया आई फोन-7 तथा घटना में प्रयुक्त बाइक संख्या यूपी-11सीएम-5052 बरामद कर ली।

एसपी सिटी श्री मांगलिक ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वे चारों दोस्त हैं तथा पिछले कुछ दिनों से उन्हें नशा करने की लत लग गई थी। इसलिए वह अपनी नशे व शराब पीने की जरूरत का खर्च पूरा करने के लिए उन्होंने लूट की योजना बनाकर कोलागढ़ बड़ी नहर की पटरी पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने चारों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे