पुलिस ने दबोचा शातिर वाहन चोर, दो बाइक बरामद

सहारनपुर में गंगोह पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया बाइक चोर।
गंगोह। कोतवाली गंगोह पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की दो बाइक बरामद करने में सफलता हासिल कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार गंगोह कोतवाली पुलिस द्वारा कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा के निर्देशन व उपनिरीक्षक संदीप सिंह व जितेंद्र के नेतृत्व में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर कस्बा गंगोह के तीतरों तिराहा से एक शातिर वाहन चोर अनित पुत्र सुरेंद्र निवासी फतेहपुर ढोल्ला थाना गंगोह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की बाइक संख्या यूपी11एएस-2399 बरामद कर ली।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी एक अन्य बाइक यूपी11एएस-4608 भी बरामद कर ली। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि एक बाइक को उसने 4 माह पूर्व गंगोह की पशु मंडी से चोरी की थी तथा दूसरी बाइक तीतरों रोड कमेले के पीछे से चोरी की थी। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे | वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे |