पुलिस ने किया बाइक चोरी की घटना का खुलासा, दो आरोपी दबोचे

- सहारनपुर में थाना मिर्जापुर पुलिस द्वारा पकड़े गए बाइक चोर।
मिर्जापुर। थाना मिर्जापुर पुलिस ने वाहन चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
थाना मिर्जापुर प्रभारी राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ ने बताया कि विगत 8 दिसम्बर को वादी गोपाल पुत्र जसमेर सिंह निवासी मायापुर रूपपुर थाना मिर्जापुर की लिखित तहरीर पर अज्ञात चोरों द्वारा उसकी बाइक संख्या यूपी-11 बीडी-2068 को गांव सफीपुर से चोरी कर ले जाने के सम्बंध में मुकदमा दर्ज किया गया था। आज उपनिरीक्षक असगर अली व गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार होकर आ रहे दो युवकों को संदिग्ध होने पर रोककर बाइक की जांच की तो बाइक थाना मिर्जापुर में पंजीकृत चोरी के मुकदमें से सम्बंधित होनी पाई गई।
इस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों राशिद पुत्र सईद निवासी मायापुर रूपपुर थाना मिर्जापुर व रईस पुत्र रफीक निवासी टीचर कालोनी वार्ड संख्या-3 कस्बा व थाना सहसपुर देहरादून को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी श्री वशिष्ठ ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि बरामद बाइक को उन्होंने सफीपुर से चोरी किया था। आज वह बाइक को देहरादून में चलते-फिरते लोगों को बेचने जा रहे थे ताकि हम अपने शोक पूरे कर सकें।