पुलिस ने किया चोरी की घटनाओं का खुलासा, एक शातिर चोर किया गिरफ्तार

पुलिस ने किया चोरी की घटनाओं का खुलासा, एक शातिर चोर किया गिरफ्तार
  • सहारनपुर में रामपुर मनिहारान पुलिस द्वारा दबोचा गया शातिर चोर व जानकारी देते कोतवाली प्रभारी।

सहारनपुर। कोतवाली रामपुर मनिहारान कोतवाली पुलिस ने चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे व निशानदेही पर चोरी के आभूषण तथा चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त उपकरण बरामद करने में सफलता हासिल कर ली। बरामद आभूषणों की कीमत लगभग 16 लाख रूपए बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार दो अक्टूबर को वादी साजिद अली पुत्र असगर अली निवासी मौहल्ला पीरबनी कस्बा व थाना रामपुर मनिहारान ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात चोर ने उसके घर में घुसकर सोने व चांदी के आभूषण चोरी कर लिए हैं। जबकि 4 अक्टूबर को वांदी अनुज कुमार पुत्र तेजपाल निवासी मौहल्ला इकराम कस्बा व थाना रामपुर मनिहारान ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात चोर ने उसके घर में घुसकर सोने-चांदी के आभूषण व अन्य सामान चोरी कर लिया है।

पुलिस ने दोनों तहरीर के आधार पर मुकदमें दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। आज कोतवाली रामपुर मनिहारान पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी, उपनिरीक्षक राधेश्याम व उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर मुकदमों उपरोक्त में त्वरित कार्यवाही करते हुए एक शातिर चोर सद्दाम पुत्र वजीरा निवासी 62 फुटा रोड मौहल्ला इकराम थाना रामपुर मनिहारान को ग्राम तेलीपुरा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे/निशानदेही पर चोरी के आभूषण (दो हाथ के कड़े, 4 चेन, 5 अंगूठी, 2 कानों के टोप्स, 1 लाॅकेट, 1 मंगलसूत्र, एक पेंडल बिना चेन का, 3 कानों के कुंडल, चांदी के जेवरात), 1500 रूपए की नगदी एवं आधार कार्ड तथा चोरी की घटना में प्रयुक्त पेंचकस, संडासी आदि बरामद कर लिए।

कोतवाली प्रभारी श्री त्यागी ने बताया कि दबोचे गए आरोपी पूछताछ के दौरान बताया कि वह नशा करने का आदी है और अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी करता हूं तथा चोरी का सामान बेचकर अपनी नशे की लत पूरी करता हूं। आरोपी ने बताया कि पिछले सप्ताह मैंने कस्बे के बंद पड़े दो मकानों में चोरी की थी। बरामद सामान उन्हीं मकानों से चोरी किया गया था। श्री त्यागी ने बताया कि दबोचा गया आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार