पुलिस ने खाते से उडाये एक लाख रूपये पिडित को वापस कराये
नकुड 20 दिसबंर इंद्रेश। कोतवाली पुलिस ने साईबर क्राईम से ठगे गये एक लाख रूपये पिडित का वापस कराये है।
प्रभारी निरिक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि 16 दिसंबर को नयागांव निवासी राकेश कुमार पुत्र राजपाल ने तहरीर देकर जानकारी दी थी कि किसी ने युपीआई के माध्यम से उसके खाते से एक लाख रूपये निकाल लिये हैं । पिडित की शिकायत पर कोतवाली साईबर हेल्पडेस्क टीम ने एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी गयी।
पोर्टल पर शिकयत दर्ज होते ही सबंधित बैंक से खाते को होल्ड करा दिया गया। जिसके बाद पिडित के एक लाख रूपये वापस मिल गये। जिससे पिडित ने प्रशन्नता जतायी है। साथ ही पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।
