डाल्लेवाला में चाकू घोंपकर छात्र की हत्या, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

नकुड [इंद्रेश]। कोतवाली क्षेत्र के डाल्लेवाला गांव मे अल सुबह सनसनी फैल गयी। सुबह लोग खेतो की तरफ गये तो गांव से कुछ सौ मीटर दूर पंदरह वर्षीय किशोर की लाश पडी थी। मृतक किशोर के शरीर पर अनेक घाव थे। आशंका है कि किशोर की किसी ने हत्या करके शव को खेत मे फेंक दिया है।
मंगलवार को सुबह डाल्लेवाला गांव में हडंकप मच गया। 15 वर्षीय ग्यारहवी का छात्र प्रिंस का शव खून से लथपथ हालत मे एक खेत मे पडा था। उसके गले पर धारदार हथियार के कई जख्म थे। शव की यह हालत देखकर देखने वालो की रूह कांप गयी। बताया जाता है कि प्रिंस सोमवार शाम से लापता था। यह सूचना गांव मे पंहुचते ही परिजनो मे कोहराम मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी तो कोतवाली पुलिस दल बल के साथ मोके पर पंहुची। पुलिस ने मृतक छात्र के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
एसपी देहात सागर जैन ने भी मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। साथ ही फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पँहुचकर सबूत एकत्रित किये। उधर प्रिंस की हत्या की खबर उसकी दादी व मां को मिली तो उनकी तबियत बिगड गयी। बताया जाता है कि उन्हे इलाज के लिये नकुड मे एक चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है।