पुलिस ने गुमशुदा व्यक्ति को किया सकुशल बरामद

पुलिस ने गुमशुदा व्यक्ति को किया सकुशल बरामद
  • सहारनपुर में कुतुबशेर पुलिस द्वारा बरामद किया गया गुमशुदा युवक।

सहारनपुर। थाना कुतुबशेर पुलिस ने एक गुमशुदा व्यक्ति को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

थाना कुतुबशेर प्रभारी चंद्रसैन सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 11 सितम्बर को वादी दलेल पुत्र कृपाराम निवासी भाऊपुर थाना कुतुबशेर द्वारा अपने 24 वर्षीय अनुज कुमार के घर से नाराज होकर कहीं चले जाने तथा वापस न आने के सम्बंध में थाना कुतुबशेर में तहरीर दी थी।

इस पर थाना कुतुबशेर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। उन्होंने बताया कि आज उनके नेतृत्व में उपनिरीक्षक रामबाबू सिंह ने एलाइड पेट्रोल पम्प के पास से गुमशुदा व्यक्ति अनुज कुमार को सकुशल बरामद कर लिया तथा उसके परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे