अंबेहेटा मे चोरो का आतंक , पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
नकुड 19 मार्च इंद्रेश। कोतवाली क्षेत्र के अंबेहेटा कस्बे में चोरियो की घटनाओ ने आम आदमी का जीना दुश्वार कर दिया है। चोर बेखौफ चोरी की घटनाओ को अंजाम दे रहे है। पंरतु चैकी पुलिस एक भी चोरी का राजफाश नंही कर पायी।
अंबेहेटा मे चोरो का आंतक है। मंगलवार को अज्ञात चोरो ने डा0 आशुतोष प्रजापति की दुकान से उनका मोबाईल उडा दिया। रविवार को ही बाजार मे कई दुकानो की छतो पर सोलर पैनलो व एसी से कोपर के वायर चोरी कर लिये थे। व्यापारियो का कहना है कि अंबेहेटा में रिर्पोटिंग पुलिस चोकी है। इन घटनाओ की सूचना चैकी पुलिस को दी गयी । पंरतु पुलिस ने काई कार्रवाई नंही की। जिससे आम आदमी मे जंहा रोष है। वही दहशत का माहौल भी हैं ।
व्यापारियो ने चेताया कि यदि पुलिस ने कार्रवाई नंही की तो व्यापारी वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक से मिलकर उन्हे अपनी पीडा से अवगत करायेगे।