पुलिस ने हरियाणा से तश्करी कर लाए गोंवश को मुक्त कराया, बोलेरो पकडी, एक तश्कर जेल भेजा

पुलिस ने हरियाणा से तश्करी कर लाए गोंवश को मुक्त कराया, बोलेरो पकडी, एक तश्कर जेल भेजा
तश्करो से छुडायी गयी गाय

नकुड [इंद्रेश त्यागी]। कोतवाली पुलिस ने नसरूल्लागढ में एक बोलेरो को पकडकर उसमे लाये जा रहे गोवंश को मुक्त करा लिया। पुलिस ने बोलेरो चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि गोवशं को गौशाला मे भिजवा दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने एक सूचना के बाद बीती रात नसरूल्लागढ में गोवंश से भरा एक बोलेरो पकडा। पुलिस ने ग्रामीणो की मदद से बोलेरो मे ठूसकर भरे गोवंश को मुक्त करा लिया। जबकि बोलेरो चालक को हिरासत में ले लिया। चालक ने अपना नाम पंकज निवासी मानकमउ बताया।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह दो अन्य साथियों के साथ गोंवश को सिकराडा ले जा रहा था। आरोपी हरियाणा से गोवंश की तश्करी करने का काम करता है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। जबकि बीमार गोवंश का इलाज कराने के बाद गौशाला भिजवा दिया गया।


विडियों समाचार