पुलिस ने किया दुकान में चोरी की घटना का खुलासा, आरोपी भेजा जेल

पुलिस ने किया दुकान में चोरी की घटना का खुलासा, आरोपी भेजा जेल
  • सहारनपुर में नगर कोतवाली पुलिस द्वारा दबोचा गया चोर व जानकारी देते एसपी सिटी व्योम बिंदल

सहारनपुर। थाना कोतवाली नगर पुलिस ने एक शातिर नकबजन को दबोचकर दुकान में हुयी चोरी की घटना का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी के कब्जे से लाखांे रूपये की नगदी, आधार कार्ड, घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 22 जनवरी को वादी अनित गर्ग पुत्र स्व.सुरेन्द्र गर्ग निवासी चन्द्र नगर थाना सदर बाजार की तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ वादी की मोरगंज बाजार घेर चैम्बर स्थित दुकान में घुसकर दुकान के गल्ले से पैसे व अन्य सामान चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उन्होंने बताया कि आज कोतवाली प्रभारी धर्मेन्द्र गौतम, उपनिरीक्षक नरेश सिंह व रविन्द्र धामा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शमादार चौक से एक शातिर चोर हैदर पुत्र अब्दुल हमीद निवासी चौक शमादार मौहल्ला जाफरनवाज थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी के कब्जे से पिठ्टु बैग में 1,04,280 रुपये, 01 आधार कार्ड, 08 विजिटिंग कार्ड, घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन व 1900 रुपये नकदी बरामद कर आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।

Jamia Tibbia