पुलिस ने किया शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो आरोपी दबोचे

- सहारनपुर में पत्रकारों से वार्ता करते एसपी ग्रामीण व दबोचे गये आरोपी
सहारनपुर। देवबंद कोतवाली पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को दबोचकर अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा कर दिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे व निशानदेही पर निर्मित व अर्द्धनिर्मित आठ अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि देवबंद कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक सुनील नागर, उपनिरीक्षक संदीप कुमार व नरेन्द्र भडाना के नेतृत्व में अवैध हथियारों की तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर गांव जटौल तैयबपुर बड़ा के जंगल से दो बदमाशों धनपाल सिंह पुत्र तेल्लू सिंह व दानिश पुत्र फरजान निवासीगण ग्राम तैय्यबपुर बडा थाना देवबन्द को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी के कब्जे व निशानदेही पर 3 तमंचे 315 बोर, एक मस्कट, दो तमंचे 12 बोर, एक देशी रिवाल्वर 32 बोर, एक अदबना तमंचा 315 बोर, कारतूस व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद कर लिये। एसपी ग्रामीण श्री जैन ने बताया कि विगत् दिवस आरोपी आसिफ पुत्र यूसुफ निवासी मौ.बैरुन कोटला कस्बा व थाना देवबन्द ने पूछताछ में बताया था कि वह बरामद तमंचा ग्राम तैय्यबपुर बडा से लाया था। आरोपी से की गई पूछताछ के आधार पर मुखबिर की सूचना पर तमंचा बनाने की फैक्ट्री व आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।