पुलिस ने दबोचे दो नशे के सौदागार

पुलिस ने दबोचे दो नशे के सौदागार
  • सहारनपुर में मंडी कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़े गए नशा तस्कर।

सहारनपुर [24CN] । मंडी कोतवाली पुलिस ने नशे के दो सौदागारों को दबोचकर उनके कब्जे से चरस व स्मैक बरामद कर जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार मंडी कोतवाली पुलिस ने प्रभारी अमरीश गौतम के नेतृत्व में नशाखोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एक नशा तस्कर नौशाद पुत्र शौकत निवासी गांव सडक़ कातला थाना चिलकाना हाल निवासी थाना कुतुबशेर को आजाद कालोनी मार्ग स्थित टयूबवैल के सामने से 17 ग्राम स्मैक सहित पकड़ लिया। इसके अलावा पुलिस ने चित्रांशु शर्मा पुत्र जयनारायण शर्मा निवासी न्यू माधोनगर विष्णुपुरी थाना कोतवाली नगर को मंडी समिति रोड स्थित पीरवाली गली के सामने से 220 ग्राम चरस के साथ दबोच लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।