पुलिस ने दबोचे तीन शातिर चोर, 4 बाईके व अवैध शस्त्र बरामद

पुलिस ने दबोचे तीन शातिर चोर, 4 बाईके व अवैध शस्त्र बरामद
सहारनपुर में पत्रकारों से वार्ता करते एसपी सिटी व पुलिस द्वारा दबोचे गये आरोपी

सहारनपुर। थाना गागलहेडी पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे से चोरी की 04 बाईके व अवैध असलाह बरामद कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया है।

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों के समक्ष खुलासा करते हुए बताया कि थाना गागलहेड़ी प्रभारी प्रमोद कुमार व उपनिरीक्षक उपेन्द्र कुमार, प्रवेश शर्मा व प्रशिक्षु उपनिरीक्षक डैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर भगवानपुर रोड स्थित हरियाबांस फ्लाई ओवर के पास से तीन शातिर वाहन चोरों मोबीन पुत्र जरीफ, अकरम पुत्र मोमीन निवासीगण ग्राम छोटा लापरा थाना सदर तहसील जगाधरी जिला यमुनानगर व बिलाल पुत्र मुन्ना निवासी कस्बा व थाना गोला जिला लखीमपुर उत्तर प्रदेश व हाल निवासी आनन्द विहार कालोनी भगवानपुर हरिद्वार राज्य उत्तराखण्ड को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे से चोरी की 04 बाईके बरामद कर ली। एसपी सिटी श्री मांगलिक ने बताया कि पूछताछ में पकड़े आरोपी अकरम व मोमीन ने बताया कि हम लोग बाईको को अलग-अलग जगहों से चोरी कर इकट्ठा करते हैं तथा बाईकों के चेचिस, इंजन नम्बर तथा उसकी रजिस्ट्रेशन प्लेट को हटा देते है। जिससे कि बाईको की पहचान न हो सके। उन्होंने बताया कि हमनें सरसावा क्षेत्र व यमुना पार कर आसपास के गाँवों के खेतों से चोरी किये गये सबमर्सेविल, टुल्लू पम्प व स्टार्टर, बिजली की मोटर आदि कर इकट्टा करके बिलाल को बेचे है। पुलिस ने दबोचे गये तीन आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया है।


विडियों समाचार