पुलिस दबोचे चार शातिर चोर, ट्रैक्टर-ट्राली, बुलेट व नगदी बरामद

- सहारनपुर में बेहट पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए शातिर चोर।
बेहट [24CN]। कोतवाली पुलिस ने चार शातिर चोरों को दबोचकर उनके कब्जे से चोरी का महेंद्रा ट्रैक्टर-ट्राली, बुलेट, लाखों रूपए की नगदी व अवैध असलाह बरामद कर लिया। जबकि उनके दो अन्य साथी मौके से फरार होने में सफल रहे।
मिली जानकारी के अनुसार बेहट कोतवाली पुलिस ने थाना प्रभारी बृजेश कुमार पांडेय, उपनिरीक्षक सतीश कुमार व हरिओम सिंह के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान गंदेवड़ रोड पर निर्माणाधीन पुल के पास से चार शातिर चोरों इरशाद पुत्र अली हसन निवासी संगमौर थाना चिलकाना, रवि पुत्र सौलाल निवासी हाड़ी अब्दुल्लापुर थाना चिलकाना, कुलदीप पुत्र रामनिवास निवासी शालदापुर थाना मुलाना जिला अम्बाला, प्रविंद्र उर्फ सन्नी पुत्र पवन राणा निवासी आलीपुर थाना मुलाना जिला अम्बाला हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उनके दो अन्य साथी अब्दुल मलिक पुत्र इनाम, कासिम उर्फ भूरा पुत्र इस्लाम निवासीगण दूधगढ़ थाना चिलकाना मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा व खोखा कारतूस, दो नाजायज चाकू, बुलेट संख्या- एचआर-2एएल-5189, एक महेंद्र ट्रैक्टर-ट्राली व 2 लाख 68 हजार रूपए की नगदी बरामद कर ली।
थाना प्रभारी बृजेश कुमार पांडेय ने बताया कि दबोचे गए आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके खिलाफ हरियाणा व उत्तर प्रदेश में अनेक मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने दबोचे गए आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।