पुलिस ने दबोचा नशा तस्कर, स्मैक बरामद

- सहारनपुर में पुलिस द्वारा पकड़ा गया नशा तस्कर।
गंगोह [24CN]। कोतवाली पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से स्मैक व एक बाइक बरामद करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार गंगोह कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक प्रवेश सिंह के नेतृत्व में नशाखोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ उपनिरीक्षक कपिल देव व उपनिरीक्षक रणपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने दौलतपुर घाट सड़क से एक नशा तस्कर मासूम पुत्र फयाज निवासी खवाजपुर उर्फ कबीरपुर थाना झिंझाना जिला शामली को दबोचकर उसके कब्जे से 60 ग्राम स्मैक व एक बिना नम्बर की बाइक बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।