पुलिस ने दबोचा जिला बदर अपराधी, चरस बरामद

पुलिस ने दबोचा जिला बदर अपराधी, चरस बरामद
  • सहारनपुर में सहारनपुर में पुलिस द्वारा पकड़ा गया जिला बदर अपराधी।

सहारनपुर [24CN]। थाना मंडी पुलिस ने एक जिला बदर बदमाश को दबोचकर उसके कब्जे से 500 ग्राम नाजायज चरस बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार मंडी कोतवाली पुलिस ने एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक प्रीति यादव के दिशा-निर्देशन व मंडी कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार गौतम व उपनिरीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने चैकिंग के दौरान पशु पैठ मैदान से एक शातिर नशा तस्कर इंतजार पुत्र गुलजार निवासी हसनपुर लुहारी थाना थानाभवन जनपद शामली हाल निवासी हलवाई वाली मस्जिद कमेला कालोनी थाना मंडी को दबोचकर उसके कब्जे से 500 ग्राम नाजायज चरस बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा-10 यूपी गुंडा एक्ट व धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

थाना प्रभारी अवनीश गौतम ने बताया कि दबोचे गए आरोपी इंतजार के खिलाफ एक दर्जन से अधिक मुकदमे संगीन धाराओं में पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने विगत 28 अक्टूबर को आरोपी इंतजार को छह माह के लिए जनपद की सीमाओं से निष्कासित करने के आदेश जारी किए थे।