पुलिस ने अवैध शराब के साथ दबोचा एक तस्कर

पुलिस ने अवैध शराब के साथ दबोचा एक तस्कर
  • सहारनपुर में थाना मिर्जापुर पुलिस द्वारा दबोचा गया शराब तस्कर।

सहारनपुर। थाना फतेहपुर पुलिस ने एक शातिर तस्कर को दबोचकर उसके कब्जे से 20 पाउच देशी शराब बरामद करने में सफलता हासिल कर ली। जनपद पुलिस ने अपराध नियंत्रण, अवैध शराब के कारोबार की रोकथाम एवं इस धंधे में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार व उपनिरीक्षक सौरभ यादव के नेतृत्व में एक शातिर शराब तस्कर वेदपाल उर्फ सोनू पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम नौगांवा थाना मिर्जापुर को शिव कालोनी चौकी क्षेत्र बड़कला के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गए आरोपी के कब्जे से 20 पाउच देशी शराब महबूबा मार्का बरामद कर ली।

थाना प्रभारी श्री कुमार ने बताया कि दबोचे गए आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि मैं नशा करने का आदी हूं तथा शराब सस्ते दाम में खरीदकर आसपास के क्षेत्र में महंगे दामों बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमाता हूं। आज भी मैं बरामद शराब को बेचने जा रहा था तभी पुलिस ने मुझे दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा-60 व धारा-135 सी(2) लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।