नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान
बरेली जनपद निवासी आमिर को गिरफतार कर एक करोड से अधिक की स्मैक बरामद की
नकुड 16 दिसबंर इंद्रेश। सहारनपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ बडी कामयाबी हासिल की है। पुलिस टीम ने घाटमपुर के पास बरेली के एक व्यक्ति को गिरफतार कर उसके कब्जे से एक करोड पच्चीस लाख रूपये की स्मैक बरामद की है।
कोतवाल धर्मेंद्र कुमार ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि आपरेशन सवेरा के अंतर्गत नशा तस्करो के खिलाफ जारी अभियान मे पुलिस व एंटी नाकोटिक्स टास्क फोर्स की सयंुक्त कार्रवाई मे यह उपलब्धि हासिल हुई है। संयुक्त टीम ने देर रात चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को रोका। उसकी तलाशी के दोरान पुलिस को 557 ग्राम स्मैक बरामद हुई। अंतर्राष्टरीय बाजार मे बरामद स्मैक की किमत एक करोड पच्चीस लाख रूपये है।
पकडा गया व्यक्ति आमिर पुत्र जीशान खां निवासी ग्राम कादरगंज थाना फतेहगंज पूर्वी जनपद बरेली बताया जा रहा हैं । उसके कब्जे से पुलिस को एक बैग व मोबाईल फोन व 1210 रूपये नकद मिले है। प्रभारी निरिक्षक ने बताया कि पुलिस टीम मे एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के उपनिरिक्षक रविकुमार, नवीन कुमार, हेड कांस्टेबल अश्वनी कुमार, शिवम चैधरी, कु अलावा नकुड केातवाली के उपनिरिक्षक नीरज कुमार , अजीत सिंह , विनीत तौमर, व अजय राठी शामिल रहे।
