पुलिस ने किया फर्जी कागजात बनाकर सम्पत्ति बेचने के गिरोह का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने किया फर्जी कागजात बनाकर सम्पत्ति बेचने के गिरोह का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार
  • सहारनपुर में मंडी पुलिस द्वारा पकड़े गए धोखाधड़ी करने के आरोपी।

सहारनपुर। मंडी कोतवाली पुलिस ने फर्जी बैनामा व फर्जी विक्रेता तैयार कर फर्जी तरीके से सम्पत्तियों की खरीद-फरोख्त करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार उनके कब्जे से फर्जी बैनामे, फर्जी आईडी व मोहर बरामद कर ली।

पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि थाना मंडी पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह व उपनिरीक्षक संजय शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने धोखाधड़ी कर फर्जी प्लाट दिखाकर फर्जी प्लाट दिखाकर, फर्जी विक्रेता तैयार कर फर्जी बैनामा कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों आसिफ पुत्र आदिल निवासी पार्क वाली मस्जिद न्यू सम्राट विक्रम कालोनी खाताखेड़ी थाना मंडी व जीशान पुत्र इनाम निवासी मौहल्ला कलंदर बख्श टोपिया सराय थाना मंडी को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी सिटी श्री मांगलिक ने बताया कि आरोपियों द्वारा दो सम्पत्तियों की रजिस्ट्री के फर्जी कागजात तैयार करते हुए धोखाधाड़ी करते हुए मेहताब पुत्र शौकत अली निवासी कलसिया रोड खाताखेड़ी थाना मंडी तथा अब्दुल कलाम पुत्र अब्दुल सलाम निवासी मौहल्ला सिराजान थाना कुतुबशेर को विक्रेता के रूप में उपस्थित करके सम्पत्तियों की रजिस्ट्री कराई गई थी। जबकि जांच के दौरान पाया गया कि मेहताब व अब्दुल कलाम नाम का कोई भी व्यक्ति उपरोक्त पते पर नहीं है। आरोपियों द्वारा अन्य कितनी सम्पत्तियों को इस तरह बेची गई है, उनकी जांच तथा कितने अभियुक्त शामिल हैं, सभी की जांच करते हुए जांच अम्ल में लाई जाएगी। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया।