पुलिस ने किया शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक आरोपी दबोचा साथी फरार

पुलिस ने किया शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक आरोपी दबोचा साथी फरार
  • सहारनपुर में फतेहपुर पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी व बरामद असलाह।

फतेहपुर [24CN]। थाना फतेहपुर पुलिस ने हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को दबोच लिया। जबकि उसका एक साथी फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना फतेहपुर पुलिस ने थाना प्रभारी सतेंद्र नागर के नेतृत्व में एसआई जितेंद्र शर्मा व अमित नागर की टीम ने मुखबिर की सूचना पर रेडी मुस्तकम के एक बाग में छापा मारकर टयूबवैल के कमरे को घेर लिया तथा एक आरोपी तसलीम पुत्र हमीद निवासी गंदेवड़ा थाना फतेहपुर को दबोच लिया। जबकि उसका साथी शाहरूख पुत्र फयाज निवासी गंदेवड़ा थाना फतेहपुर फरार हो गया।

पुलिस ने आरोपी तसलीम के कब्जे से पांच अवैध तमंचे, चार अधबने तमंचे, तीन जिंदा कारतूस व हथियार बनाने के उपकरण बरामद कर लिए। थाना प्रभारी सतेंद्र नागर ने बताया कि दबोचे गए आरोपी तसलीम के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी का वांछित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।