पुलिस ने किया शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो आरोपी दबोचे

पुलिस ने किया शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो आरोपी दबोचे
  • सहारनपुर में बेहट पुलिस द्वारा दबोचे गए आरोपी व जानकारी देते सीओ रामकरण सिंह।

बेहट [24CN]। कोतवाली पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने मौके से बंदूक तमंचे, कारतूस, बाइक व हथियार बनाने के उपकरण बरामद कर लिए।

पुलिस उपाधीक्षक बेहट रामकरण सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात्रि बेहट कोतवाली पुलिस ने गंदेवड़ रोड पर कस्बे के निकट सिंचाई विभाग के खंडहर में छापा मारा तो वहां से हथियार बनाते हुए पंकज पुत्र संजय कुमार निवासी अम्बेहटा पीर थाना नकुड़ जनपद सहारनपुर व सरवर पुत्र इदरीश निवासी हथछोया थाना झिंझाना जिला शामली को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो बंदूक 12 बोर, दो तमंचे 12 बोर, दो तमंचे 315, तीन तमंचे अधबने 315 बोर, जिंदा कारतूस, एक बाइक व हथियार बनाने के उपकरण बरामद कर लिए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों का चालान काट दिया। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार पांडेय, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अजय कुमार, एसआई प्रदीप चीमा शामिल रहे। उधर बेहट कोवताली पुलिस ने गांव कलसिया से एक शातिर वाहन चोर फरमान पुत्र वली मोहम्मद निवासी दबकोरा थाना बेहट को दबोचकर उसके कब्जे से चोरी की बाइक व अवैध तमंचा बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार