मुठभेड़ में पुलिस ने दबोचा घायल शातिर बदमाश, दो फरार

मुठभेड़ में पुलिस ने दबोचा घायल शातिर बदमाश, दो फरार
  • सहारनपुर में मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते एसपी सिटी राजेश कुमार।

सहारनपुर [24CN] । थाना बेहट व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को घायलावस्था में दबोचने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से बिना नम्बर की बाइक, अवैध असलाह व कारतूस बरामद कर जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार बेहट कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम की चैकिंग के दौरान नानौली रोड पर तीन बाइक सवार बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश अकरम पुत्र नौशाद निवासी टोडरपुर थाना चिलकाना घाय ल हो गया। जबकि उसके दो साथी फरार होने में सफल रहे।

पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर मय तीन जिंदा व तीन खोखा कारतूस, बिना नम्बर की बाइक बरामद कर ली। पुलिस ने घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। कोतवाली प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि घायल बदमाश अकरम धारा-395, 412, 120बी में वांछित चल रहा था। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश के फरार हुए साथियों की गिरफ्तारी के लिए काम्बिंग की जा रही है जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सूचना मिलने पर एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर मुठभेड़ के बारे में जानकारी ली तथा फरार हुए दोनों बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।


विडियों समाचार