पुलिस ने दो शराब तस्कर किए गिरफ्तार, भेजे जेल

पुलिस ने दो शराब तस्कर किए गिरफ्तार, भेजे जेल
  • सहारनपुर में मिर्जापुर पुलिस द्वारा पकड़ा गया शराब तस्कर।

मिर्जापुर। थाना मिर्जापुर पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध शराब बरामद कर ली। मिली जानकारी के अनुसार थाना मिर्जापुर पुलिस द्वारा थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ के नेतृत्व में चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान लांडा पुल के पास से एक शराब तस्कर विनोद पुत्र राजाराम निवासी रयोवाला थाना खिजराबाद जिला यमुनानगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18 बोतल अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ मार्का बरामद कर ली। जबकि थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ व उपनिरीक्षक भूपेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने एक शातिर नशा तस्कर प्रशांत पुत्र जगजीत सिंह निवासी अलीपुर नौगांवा थाना मिर्जापुर को दबोचकर उसके कब्जे से 60 पव्वे देशी शराब यूपी मार्का बरामद कर ली। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार