पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर समेत दो आरोपी दबोचे, भेजे जेल

पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर समेत दो आरोपी दबोचे, भेजे जेल
  • सहारनपुर में बिहारीगढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तस्कर व बरामद शराब।

सहारनपुर। थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने एक टॉपटेन हिस्ट्रीशीटर समेत दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब, एक बाइक व अन्य सामान बरामद करने में सफलता हासिल कर ली।

थाना बिहारीगढ़ प्रभारी बीनू सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने उनके, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामचरण सिंह, उपनिरीक्षक अरविंद शर्मा व उपनिरीक्षक वेदप्रकाश के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर ग्राम कुरडीखेड़ा से दो आरोपियों पवन सैनी पुत्र सतीश सैनी निवासी ग्राम कुरडीखेड़ा थाना बिहारीगढ़ व अनवर पुत्र शराफत निवासी लंढौरा गुर्जर कोतवाली रामपुर मनिहारान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 पेटी व 10 पाउच देशी शराब (465 फ्रुटी पाउच देशी शराब), एक बिना नम्बर स्पलेंडर मोटरसाइकिल, दो अवैध चाकू, 5100 रूपए, 77 एटीएम, 43 चैकबुक, व एक ओटीजी कनेक्टर, एक आला नकब, एक प्लास, एक पेचकस, एक चैनी बरामद कर ली।

दबोचे गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि हम 15 मई को रात्रि के समय नौरंगपुर शराब के ठेके से शराब गए थे परंतु सैल्समैन ने शराब देने से मना कर दिया था। इसलिए हमने शराब के ठेके का ताला तोडत्रकर रात्रि के समय वहां से 20 पेटी शराब व नकदी चोरी कर ली थी। उसी रात्रि में बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र का शटर तोड़कर एटीएम कार्ड, चैकबुक व नगदी चोरी कर ली थी। आारोपी पवन सैनी ने बताया कि मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लग गई थी तथा मैं कई बार जेल भी जा चुका हूं। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी पवन सैनी काफी लम्बा आपराधिक इतिहास है जिसके खिलाफ लगभग 23 मामले दर्ज हैं तथा दूसरे आरोपी अनवर के खिलाफ 9 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार