पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरी का ट्रक बरामद

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरी का ट्रक बरामद
  • सहारनपुर में जनकपुरी पुलिस द्वारा दबोचे गए ट्रक चोर।

सहारनपुर। थाना जनकपुरी पुलिस ने धोखाधड़ी कर ट्रक को ले जाने व कूट रचना कर फर्जी नम्बर प्लेट का प्रयोग करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ट्रक बरामद कर लिया।

पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि विगत 16 सितम्बर को वादी रियाज अहमद पुत्र फय्याज निवासी हबीबगढ़ थाना कुतुबशेर द्वारा अभियुक्त रिंकू पुत्र बन्ने निवासी गांव चांदपुर थाना खुटार जिला शाहजहांपुर द्वारा ट्रक लेकर वापस नहीं किए जाने के सम्बंध में तहरीर दी थी। इस सम्बंध में थाना जनकपुरी में मुकदमा दर्ज किया गया था।

उन्होंने बताया कि आज थाना जनकपुरी पुलिस ने उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में दो आरोपियों जुम्मा पुत्र नामे अली निवासी गांव डूभरी माराखेड़ी थाना नहटोर जिला बिजनौर, रिंकू पुत्र बन्ने निवासी चांदपुर थाना खुटारा जिला शाहजहांपुर हाल किराएदार वेदप्रकाश पुत्र सुखलाल निवासी लालपुर थाना पुवाया जिला शाहजहांपुर को दबोचकर उनके कब्जे से 10 टायरा ट्रक संख्या-यूपी 27एटी- 3462 व फर्जी नम्बर प्लेट यूपी-20टी-4746 बरामद कर ली।

एसपी सिटी श्री मांगलिक ने बताया कि पूछताछ में आरोपी रिंकू ने बताया कि वह ट्रक को ट्रांसपोर्ट नगर से बिना मालिक रियाज को बिना बताए लेकर अपने साथी जुम्मा के पास उसके घर चला गया था जहां ट्रक को बेचने के उद्देश्य से हम दोनों ने सबसे पहले ट्रक की असली नम्बर प्लेट को हटा दिया तथा उसके स्थान पर फर्जी नम्बर प्लेट लगा दी थी। आज हम बरामद ट्रक को बेचने जा रहे थे तभी पुलिस ने हमें गिरफ्तार कर लिया।


विडियों समाचार