अवैध शराब के साथ पुलिस ने तीन तस्करों को किया गिरफ्तार

अवैध शराब के साथ पुलिस ने तीन तस्करों को किया गिरफ्तार
  • सहारनपुर में मिर्जापुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तस्कर व बरामद शराब।

सहारनपुर। थाना मिर्जापुर पुलिस ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब व तस्करी में प्रयुक्त पिकअप बुलेरो गाड़ी बरामद कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार थाना मिर्जापुर पुलिस ने थाना प्रभारी नरेश कुमार व उपनिरीक्षक असगर अली के नेतृत्व में अवैध शराब की तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के तहत तीन शातिर शराब तस्करों रविंद्र पुत्र नारायण निवासी गांव लजवा थान संगड़ा जिला सिरमौर, दिनेश पुत्र बहादुर, बलबीर पुत्र देवीराम निवासीगण कस्बा व थाना हरिपुर धार जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश को दबोचकर उनके कब्जे से पिकअप बुलेरो संख्या यूके04सीए-9947 में 15 पेटी देशी शराब हरियाणा मार्का, 10 पेटी अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का, 10 पेटी अवैध बीयर हरियाणा मार्का बरामद कर ली।

थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा-60/63 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। उन्होंने बताया कि वह हरियाणा से सस्ते दामों पर शराब खरीदकर हिमाचल प्रदेश में महंगे दामों में बेच देते हैं। हम पुलिस से बचकर जंगल के रास्ते से हिमाचल प्रदेश जा रहे थे तभी पुलिस ने हमें पकड़ लिया।