मुठभेड़ में पुलिस ने घायल समेत तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार, नाजायज असलाह बरामद
- सहारनपुर में लूट की घटना का खुलासा करते एसपी देहात सागर जैन व दबोचे गये बदमाश
सहारनपुर। थाना सरसावा व स्वाट की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में एक घायल समेत लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से अवैध असलाह व घटना में प्रयुक्त बाईक व एक जोड़ी कुण्डल बरामद कर लिये तथा घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल मंे भर्ती करा दिया।
पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन ने पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि बीती रात्रि थाना सरसावा प्रभारी नरेन्द्र कुमार शर्मा व स्वाट टीम प्रभारी संजीव कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, सुभाष चन्द्र, रामबीर सिंह, चन्द्रपाल सिंह, रणबीर सिंह व राजीव कुमार द्वारा ननवाखेडी पुलिया के पास रजवाहे की पटरी पर गश्त की जा रही थी। तभी पुलिस टीम को ग्राम बिडवी की तरफ से अम्बाला सहारनपुर रोड की तरफ एक संदिग्ध बाईक आती दिखायी दी। पुलिस टीम ने बाईक सवार व्यक्तियो को रुकने का इशारा किया, तो वह बाईक को वापस मौड़ने लगे, तभी बाईक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिस पर बाईक सवार बदमाशो ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी और फायरिंग करते हुए खेतो की तरफ भागने लगे। पुलिस द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
पुलिस ने घेराबंदी कर घायल बदमाश दीपक पुत्र शेरसिंह निवासी ग्राम साल्हापुर थाना नकुड़ के अलावा नितिन पुत्र सागर सिंह पाल व अनुज शर्मा पुत्र नाथी शर्मा निवासीगण मौ.न्यू प्रकाश लोक कालोनी थाना कुतुबशेर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये बदमाशों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध असलाह व 01 जोडी कान के कुण्डल व घटना में प्रयुक्त एक बाईक बरामद कर ली तथा घायल बदमाश दीपक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने जनपद सहारनपुर के थाना नकुड व थाना सरसावा क्षेत्र में लूट की कई घटना कारित की है तथा घायल बदमाश थाना नकुड का हिस्ट्रीशीटर व टॉप-10 अपराधी है।