पुलिस ने तीन नशा तस्करों को दबोचकर भेजा जेल

पुलिस ने तीन नशा तस्करों को दबोचकर भेजा जेल
  • सहारनपुर में बेहट पुलिस द्वारा दबोचा गया आरोपी।

सहरनपुर/बेहट। जनपद में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन व्हाइट पाउडर के तहत तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चरस, स्मैक व नगदी बरामद कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार बेहट कोतवाली पुलिस द्वारा थाना प्रभारी बृजेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत अवैध नशीली वस्तु विक्रय करने तथा नशे के कारोबार में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की कड़ी में मुर्तजापुर मार्ग से एक आरोपी इसरार पुत्र हबीब निवासी मौहल्ला गाड़ाना कस्बा व थाना बेहट को दबोचकर उसके कब्जे से 200 ग्राम नाजायज चरस बरामद कर ली। जबकि थाना कुतुबशेर पुलिस ने थाना प्रभारी सतीश कुमार के नेतृत्व में जनता पैलेस के पास से नशीले पदार्थों के तस्कर अली शान उर्फ लील्ला पुत्र रफीक निवासी फिरदौस मस्जिद धोबीवाला थाना मंडी को दबोचकर उसके कब्जे से 160 ग्राम नाजायज चरस व 790 रूपए तथा इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद कर लिया।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा-8/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। इसी थाना पुलिस ने थाना प्रभारी सतीश कुमार के नेतृत्व में एक स्मैक तस्कर बंटी पुत्र बालेंद्र वाल्मीकि निवासी उनाली थाना कुतुबशेर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 11 ग्राम नाजायज स्मैक बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा-8/21 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार