हत्यारोपी समेत पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

- सहारनपुर में नकुड़ पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी।
नकुड़ [24CN]। कोतवाली पुलिस ने एक हत्यारोपी समेत तीन बदमाशों को दबोचने में सफलता हासिल कर ली। नकुड़ कोतवाली प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि विगत 24 मार्च को थाना नकुड़ क्षेत्रांतर्गत गांव फतेहपुर जट निवासी हरेंद्र पुत्र मोहकम ने थाने में तहरीर देकर आरोपी अमन पुत्र सुभाष, विक्रांत पुत्र रूपेश निवासीगण गांव रोशनपुर थाना नकुड़ पर अपने भाई नागेंद्र की पुरानी रंजिश के चलते हत्या करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था।
उन्होंने बताया कि आज पुलिस ने नामजद आरोपी विक्रांत को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धारा-365 के मुकदमे में वांछित पंकज पुत्र मांगेराम निवासी तिरपड़ी थाना नकुड़ को पिलखनी बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा पुलिस ने चैकिंग के दौरान नसरूल्लागढ़ रोड पर बनी ईदगाह के पास कालोनी से एक शराब तस्कर कुलदीप पुत्र भोजसिंह निवासी गांव चंद्रपालखेड़ी थाना नकुड़ को दबोचकर उसके कब्जे से 11 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद कर ली। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।