पुलिस ने छात्राओ से छेडछाड करने वालो को गिरफतार कर जेल भेजा

- पुलिस हिरासत मे आरोपी
नकुड 22 मार्च इंद्रेश। टाबर रोड पर छात्राओ के साथ हुई छेडछाड की घटना में कोतवाली पुलिस ने आरोपियो को गिरफतार कर जेल भेज दिया है ।
शुक्रवार को शाम विद्यालय से वापस साईकिल से घर जा रही दो छात्राओ के साथ आरोपियो ने छेडछाड की थी। उन्होनें छात्राओं की चुन्नी खंीचकर उनकी साईकिल गिरा दी थी। साथ ही उनपर अश्लील टिप्पणी भी की थी। घटना की सूचना पिडित छात्राओ ने गंाव मे अपने परिजनो को दी तो पूरे गावं मे रोष व्याप्त हो गया। जिसके बाद दर्जनो ग्रामीणो ने कोतवाली मे आकर आरोपियो के खिलाफ कडी कार्रवाई कराने की मांग की थी। आरोपी एक समुदाय विशेष से होने के चलते तनाव के माहौल को भंापते हुए पुलिस त्वरित कार्रवाई की।
प्रभारी निरिक्षक अविनाश गौतम ने बताया कि परिजनो की तहरीर पर आरोपियो के खिलाफ िरर्पोट दर्ज कर पुलिस ने रात मे ही आरोपियो पर दबिश देना शुरू कर दी थी। पुलिस ने गाकलपुर निवासी आशु व सिराज को गिरफतार कर जेल भेज दिया है। कोतवाल ने चेतावनी दी कि छात्राओ के साथ बदसलूकी करने वालो को बख्शा नंही जायेगा।